मण्डुवाडीह क्षेत्र में चल रहे अवैध लॉटरी खेल पर छापेमारी कर संचालक सहित 08 अभियुक्तों को SOG 2 की टीम ने मौके के किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मण्डुवाडीह क्षेत्र में चल रहे अवैध लॉटरी खेल पर छापेमारी कर संचालक सहित 08 अभियुक्तों को SOG 2 की टीम ने मौके के किया गिरफ्तार

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशन एवं DCP क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में SOG-2 टीम की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई थाना मण्डुवाडीह अन्तर्गत आर. के. पुरम कॉलोनी में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से चल रही थी प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी SOG-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी की बरामदगीः ₹22,960/- नकद एवं 04 एंड्रॉयड व 01 कीपैड मोबाइल फोन SOG-2 टीम निरंतर अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध रही है प्रभावी कार्रवाई मौके से संचालक खिलाड़ी सहित प्रतिबंधित लॉटरी में पैसा लगाने वाले 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार आर. के. पुरम कॉलोनी में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से संचालित हो रही प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी पर छापेमारी कर संचालक मालिक, मैनेजर एवं खिलाड़ियों सहित कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने ₹22,960/- नकद 04 एंड्रॉयड व 01 कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए। यह कार्रवाई एसओजी-2 टीम द्वारा अवैध व अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाहियों की एक और कड़ी है गिरफ्तार हुए अभियुक्त वेद प्रकाश फिरोज खाँ जय कुमार मो0 इस्तियाक राजकुमार राहुल सोनकर चन्द्रशेखर पटेल अन्सार अहमद कुल 8 अभियुक्त को SOG 2 की टीम ने मौके से किया गिरफ्तार

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!