आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा से रोडवेज बस से बरामद किया 278 किलो चांदी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा से रोडवेज बस से बरामद किया 278 किलो चांदी

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी आदमपुर पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की थाना आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग के दौरान काशी डिपो की रोडवेज बस (नंबर UP 78 HT 3926) से 278.59 किलोग्राम अवैध चांदी बरामद की इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है वाराणसी पुलिस कमिश्नर के निर्देशन और काशी जोन के अधिकारियों की निगरानी में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ने किया बरामद चांदी के संबंध में आयकर विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है हिरासत में लिये गये व्यक्तियों का नाम पता सौरभ तिवारी पुत्र रवि प्रकाश निवासी टेकापुरा थाना सकलडीहा चन्दौली उम्र 40 वर्ष 2. राजा सेठ पुत्र सुभाष सेठ निवासी मधोपुर सिगरा वाराणसी उम्र 20 वर्ष बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० वीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना आदमपुर उ0नि0 अभय गुप्ता चौकी प्रभारी हनुमानफाटक उ०नि० भृगुपति त्रिपाठी चौकी प्रभारी मच्छोदरी उ०नि० अजय यादवउ०नि० अनवार अहमद मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!