ऐसी दुकान जहां बिकती है इंसानी खोपड़ी और इंसान के चमड़े वाला पर्स! कब्र खोदकर चुरा रहे डेडबॉडी, क्या करते हैं इसका?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

क्यूरियॉसिटी फ्रॉम द फिफ्थ कॉर्नर ऐसी चीजों से भरी पड़ी है, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए. यहां इंसानी खोपड़ियां, ममीकृत शरीर के हिस्से, सिकुड़े हुए सिर, यहां तक कि इंसानी चमड़े से बने वॉलेट और मास्क तक बिकते हैं.

Human Skull Shop: इंग्लैंड के एसेक्स शहर में रहने वाले हेनरी स्क्रैग का नाम इन दिनों चर्चा में है. उनकी दुकान क्यूरियॉसिटी फ्रॉम द फिफ्थ कॉर्नर ऐसी चीजों से भरी पड़ी है, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए. यहां इंसानी खोपड़ियां, ममीकृत शरीर के हिस्से, सिकुड़े हुए सिर, यहां तक कि इंसानी चमड़े से बने वॉलेट और मास्क तक बिकते हैं. हेनरी कहते हैं कि वह केवल सही तरीके से लाई गई चीजें ही बेचते हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के कारोबार का कोई पक्का कानूनी नियम नहीं है और यह समाज के लिए खतरनाक हो सकता है.

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!