रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी 13 अगस्त आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत पर्यटन वाराणसी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सोमवार को ‘हर घर तिरंगा पर्यटन वॉक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों और सांस्कृतिक प्रेमियों ने भाग लिया और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया।
वॉक का शुभारंभ भारत पर्यटन वाराणसी कार्यालय परिसर, कैंटोनमेंट से हुआ जो जेएचवी मॉल वरुणा ब्रिज, नदेसर लाल गिरिजा होते हुए मदर टेरेसा क्रॉसिंग पर संपन्न हुई। मार्ग में प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीत गाए, नारे लगाए और नागरिक गौरव का संदेश फैलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यटन मंत्रालय के सहायक निदेशक पावस प्रसून ने किया। उन्होंने कहा वाराणसी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का कालातीत प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा पर्यटन वॉक के माध्यम से हम नागरिकों और पर्यटन सेवा प्रदाताओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकता की भावना को सशक्त बनाएं। इस अवसर पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सचिव सौरव पांडेय कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव आईआईटीएफए उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा सचिव राहुल अग्रहरि अंकित सिंह मौर्या राजू भारद्वाज ऋषिकेश सिंह रवि पांडेय ब्रह्मदत्त राघवेंद्र अग्रहरि, दीपक सोनकर विशाल खन्ना माजिद खान अनिल कुमार सिंह राजेश्वर सिंह सहित पर्यटन क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष झलकियों में राष्ट्रीय ध्वज वितरण हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान मार्ग में देशभक्ति गीत और नारे तथा जिम्मेदार एवं धरोहर-हितैषी पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील शामिल रही। भारत पर्यटन वाराणसी ने सभी नागरिकों और आगंतुकों से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े अपने घरों कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और इस स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाएं।









