नामवर मौर्य को ब्रह्मणवादियों ने बेरहमी से पीटा ट्रामा सेंटर में भर्ती ,सपा सांसद ने मिलकर दिया निश्चित कार्रवाई का आश्वासन
रिपोर्ट: बिमलेश कुमार मौर्य
जहां एक तरफ भाजपा सरकार में ब्राह्मण एवं ठाकुरों का बोल बाला है
बबूरी /चंदौली
वही यह खुद को हिंदुत्व का पहचान देने वाले भी बनते हैं लेकिन गरीबों असहाय को तकलीफ देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं घटना चंदौली जिले की है बबूरी थाना अंतर्गत अकोढवा गांव निवासी नामवर मौर्य को ब्रह्मणवादियों द्वारा बेरहमी से लाठी डंडे से पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में घर वाले बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए, इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को भी दी गई


जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है उक्त घटना की जानकारी मिलते हैं सोनभद्र के रावटसगंज सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने पीड़ित से मिलकर उसका हाल-चाल जन एवं आवश्यक एवं नया मिलने का आश्वासन भी दिया इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी के भी तमाम पदाधिकारी जिसमें जिला सलाहकार सौरभ कुमार मौर्य,विमलेश मौर्य, एवं शिवनारायण मौर्य, के साथ विधानसभा इंजीनियर राम भजन मौर्य, पूर्व विधानसभा संगठन मंत्री कमलेश मौर्य,विधानसभा महासचिव सचिन शर्मा, विधानसभा कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य ,विधानसभा सचिव चंद्रभान मौर्य जन अधिकार पार्टी चंदौली कार्यकर्ता पीड़ित से मिलकर उसे देने के लिए संकल्प लिया एवं प्रशासन को सचेत भी कराया कि अगर आगे भी घटना ऐसी हुई तो वह प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे









