विक्षिप्त महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद किया
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी कोतवाली थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत गुमशुदगी संख्या 036/2025 से सम्बन्धित मानसिक रुप से विक्षिप्त 22 वर्षीय महिला को थाना सारनाथ क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया घटना का विवरण आवेदक इकबाल अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी के 48/25 सी. कुतबन शहीद थाना पर आकर सूचना दिया गया कि मेरी 22 वर्षीय बहन जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है घर से बिना बताये कहीं चली गई है जिसे खोजने का काफी प्रयास किया किन्तु नहीं मिली। आवेदक की इस सूचना पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी संख्या 36/2025 पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा की खोजबीन हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम गुमशुदा को थाना सारनाथ क्षेत्र से सही सलामत बरामद कर परिजनों को थाने पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना कोतवाली व कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस का आभार प्रकट किया गया सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 पीयूष कुमार चौकी प्रभारी अम्बियामंडी उ0नि0 प्रशान्त गुप्ता चौकी प्रभारी गायघाट, उ0नि0 अंकित कुमार सिंह म0का0 शालिनी राय मौजूद रहे
