साहिबाबाद मंडी में ठांय-ठांय मीटिंग में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप
गाज़ियाबाद साहिबाबाद मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब व्यापारियों की एक अहम बैठक के बीच अज्ञात हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं जिसमें कई लोग घायल हो गए इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी जबकि अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है चश्मदीदों का कहना है कि बैठक के दौरान अचानक कुछ बदमाश अंदर घुसे पहले कुर्सियां तोड़ीं और फिर बिना चेतावनी गोलियां बरसानी शुरू कर दीं देखते ही देखते मंडी में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे साहिबाबाद मंडी के व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से हुआ है उनका कहना है कि सचिव लंबे समय से व्यापारियों को परेशान कर रहे थे विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन है जिसे सचिव ने कथित तौर पर किसी और को दे दिया था एक दिन पहले भी हमलावरों ने व्यापारियों को धमकी दी थी घटना की जानकारी मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं इस वारदात ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल लहराते और हवा में फायरिंग करते नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है पुलिस के सूत्रों ने बताया की शुरुआती जांच में दो पक्षों के आपसी विवाद की बात सामने आई है मंडी में स्थित चबूतरे पर दुकान लगाने को लेकर दोनों पक्षों में अनबन चल रही थी पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा
