रिपोर्ट : विमलेश मौर्य
चकिया/ चंदौली
आने वाले #विधानसभा एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा नेतृत्व में चलो गांव की ओर अभियान की शुरुआत हुई जिसमें आज चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में यह कार्यक्रम कराया गया जिसमें राम भजन मौर्य विधानसभा अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की




सहयोगी के रूप में विधानसभा सचिव कमलेश मौर्य बूथ अध्यक्ष मिथिलेश (मास्टर साहब ) उपस्थिति रहे मुख्य अतिथि के तौर पर किरण कुशवाहा भदोही मंडल प्रभारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे#JanAdhikarParty #BabuSinghKushwaha #janadhikarparty#indiasamachar24x7 इंडिया समाचार 24×7

Author: India Samachar 24x7
Post Views: 93