S.D.M मुगलसराय चंदौली सकलडीहा व X.E.N P.W.D तथा थानाध्यक्ष चंदौली, मुगलसराय, सकलडीहा, रामनगर के खिलाफ F.I.R दर्ज करने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

S.D.M मुगलसराय चंदौली सकलडीहा व X.E.N P.W.D तथा थानाध्यक्ष चंदौली, मुगलसराय, सकलडीहा, रामनगर के खिलाफ F.I.R दर्ज करने की मांग

चंदौली 31 जुलाई किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र प्रसाद यादव ने आज पुलिस अधीक्षक चंदौली के कार्यालय में उप जिला अधिकारी चंदौली, मुगलसराय, सकलडीहा व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग साथ ही थाना ध्यक्ष चंदौली, सकलडीहा, मुगलसराय, व रामनगर के खिलाफ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार F.I.R दर्ज करने तथा जांच C.B.I को सौपने संबंधी बयान दर्ज कराया। श्री यादव ने कहा कि इस प्रकरण में कोई ना तो कोई जांच कराई गई है न ही संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी की गई है । इसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की मानहानि की गई है ज्ञातब्य है कि जनपद चंदौली में 4 लेन जो सैदपुर से सकलडीहा। 6 लेन पड़ाव से गोधना मोड। पड़ाव से कटेसर, सेमरा चौड़ीकरण। मिल्कीपुर, ताहीर पुर में बन रहे बंदरगाह के लिए ली गई जमीनों की सभी जगह इन सभी मामलों में भूमि अधिग्रहण के नियमों के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हर जगह उल्लंघन किया गया है और किसान, दुकानदार, भूमिहीन सभी प्रभावित लोग वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इस संबंध में उनकी मांगों को पूरा न करके तानाशाही रवैया अपना रही है। इस अवसर पर प्रदेश मंडल में किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत शर्मा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत यादव, मीडिया प्रभारी सुशील यादव, चंद्र प्रकाश मौर्य, ईशान मिल्की, एडवोकेट विनय मौर्य, सुनील कुमार, अखिलेश सिंह, अशोक कुमार आदि लोग शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!