लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह मे साक्षी बनेंगी चंदौली जिले की एक मात्र चकिया ब्लाक अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता पूर्वांचल की 5 ग्राम पंचायतों में हैं शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नईं दिल्ली के लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्टीय ध्वजारोहण समारोह में प्वांचल से पांच ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मीरजापुर से राजगढ़ ब्लाक नदिहार ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रवि संह, जौनपुर के रामपुर ब्लाक के पाल्हनपुर ग्राम पंचायत से सुरेश मौरया, चंदौली के चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत से सीमा गुप्ता, सोनमद्र के घोरावल ब्लाक के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत से परमेश्वर और वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के भीषमपुर ग्राम पंचायत से राकेश कुमार सिंह को सूची में शामिल किया गया हैं।

लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह के साक्षी बनेंगी चंदौली की सीमा गुप्ता, पूर्वांचल की 5 ग्राम पंचायतों में हैं शामिल विशेष रूप से, नदिहार के प्रधान रवि सिंह ने न केवल डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की प्रभावी व्यवस्था लागू की, बल्कि ग्राम पंचायत को एक लाख 80 हजार रुपये की आय भी दिलाई।15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर होने वाले राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह में पूर्वांचल के पांच ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे। यह अवसर उन ग्राम प्रधानों को प्रदान किया गया है, जिन्होंने अपनी पंचायतों में फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर एक नया मानदंड स्थापित किया है। इसमें चंदौली जिले की सीमा गुप्ता भी शामिल हैं, जिन्होंने लीक से हटकर काम किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!