यूपी के जौनपुर में एक दूल्हा शादी के दिन बारात लेकर नहीं आया। दुल्हन ने फोन लगाया तो उसने ऐसी बात कही जिससे वो फूट-फूट कर रोने लगी।
यूपी के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के ऐन वक्त पर दूल्हे ने लग्जरी कार की मांग कर दी और मांग पूरी न होने पर बारात ही नहीं लाया। दुल्हन पक्ष के अनुसार, शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और मेहमानों की मौजूदगी में इंतजार हो रहा था, लेकिन लड़के वालों ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला रविवार का है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 2 बेटियों की शादी वाराणसी के कोदई चौकी, पत्थर गली निवासी कबीर उर्फ वज़ीर पुत्र स्व. अब्दुल के परिवार में तय की थी। शादी समारोह के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में तैयारियां की गई थीं।
बदलापुर पड़ाव स्थित अकबर पैलेस को 1.80 लाख रुपये में बुक किया गया था 300 मेहमानों के खाने का इंतजाम किया गया था। बावर्ची और हलवाई समेत इस पर 3.50 लाख रुपये खर्च हुए। तय तारीख पर एक बेटी की बारात समय से होटल पहुंच गई, लेकिन दूसरी बेटी की बारात नहीं आई। कुछ देर बाद लड़की की मां और कुछ बाराती होटल पहुंचे, लेकिन जब दूसरी बारात के बारे में पूछा गया तो बार-बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा कि “बस आने वाली है।”
‘क्रेटा कार मिलेगी, तभी लाऊंगा बारात’
शादी की रात 11 बजे दूल्हे की मां, बहन, भाई और भाभी समेत चार अन्य लोग वेन्यू पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दूल्हा और बारातियों की गाड़ियां पीछे आ रही हैं। दुल्हन पक्ष रात 3 बजे तक इंतजार करता रहा। काफी देर इंतजार के बाद जब परिजनों ने दूल्हे कबीर से सीधे संपर्क किया, तो उसने स्पष्ट रूप से एक लग्जरी कार की मांग रख दी और कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, वह शादी नहीं करेगा।
इस असामान्य और अपमानजनक व्यवहार से आक्रोशित दुल्हन पक्ष ने मौके पर मौजूद दूल्हे की मां और कुछ बारातियों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
क्या बोले सीओ?
सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे कबीर सहित 5 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और विवाह में धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
