अराजक तत्वों ने तोड़ा कार का शीशा, मुस्लिम समुदाय ने किया हंगामा, पुलिस ने मामला शांत कराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बकरीद की नमाज के दौरान नमाजियों की कार का शीशा तोड़ा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

चंदौली। चंदौली कस्बा के सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह के पास शनिवार को बकरीद की नमाज के दौरान नमाजी की कार का शीशा तोड़ दिया गया। इस घटना से नमाजियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने चंदौली-सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी हबीब खान अपनी अर्टिगा कार से ईदगाह नमाज अदा करने पहुंचे थे। उनके साथ अन्य कई नमाजी भी थे। नमाज के बाद जब वे अपनी कार के पास लौटे तो उसका शीशा टूटा मिला।घटना की सूचना मिलते ही अन्य नमाजी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आस-पास तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना पर कोतवाल संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जा रही है। हबीब खान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें