सोनभद्र में शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन प्रेमी संग भाग गई। पंचायत ने दुल्हन को प्रेमी संग रखने का निर्देश देकर तीन लाख हर्जाना लगाया।
सोनभद्रः यूपी के सोनभद्र में शादी के पहले ही दिन एक नवविवाहिता प्रेमी संग फरार हो गई। घटना बभनी थाना क्षेत्र की है, जहां 27 मई को युवती की शादी हुई थी। शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन ने प्रेमी को ससुराल बुलाया और बाइक पर बैठकर उसके साथ चली गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। शादी की पहली रात को ही प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन
जानकारी के अनुसार, रात को ही दुल्हन ने अपने प्रेमी को बुला लिया था और मौका पाकर उसके साथ निकल गई। जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई, तो विरोध हुआ। इसके बाद प्रेमी ने युवती को उसके मायके भेज दिया। परिजन उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला पंचायत में ले जाया गया।
पंचायत ने प्रेमी को तीन लाख रुपये हर्जाना देने को कहा
तीन गांवों के प्रधान, ग्रामीण, ससुराल और मायके पक्ष के लोग पंचायत के लिए जुटे। इसमें प्रस्ताव रखा गया कि प्रेमी शादी में हुए करीब तीन लाख रुपए खर्च की भरपाई करे और लड़की को अपने साथ ले जाए। यह भी तय हुआ कि लड़की पक्ष से जो सामान वर पक्ष को मिला है, वह प्रेमी को दे दिया जाएगा।
प्रेमी ने तीन लाख रुपये देने से किया इनकार
हालांकि प्रेमी और उसके परिजनों ने इतना खर्च चुकाने में असमर्थता जताई। उनका कहना था कि इतनी बड़ी रकम तत्काल देना संभव नहीं। वहीं पंचों का कहना था कि फैसला तुरंत मानना होगा। जब सहमति नहीं बनी तो वर पक्ष ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही। थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी। फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि लड़के के परिजनों का कहना है कि वह जल्द ही मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे।
