Search
Close this search box.

ट्रेन के दो डिब्बों के बीच मिला नवजात का खून से सना शव, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास की घटना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक नवजात का शव मिला है। नवजात का शव ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले कपलर पर पड़ा मिला, जो खून से सना हुआ था।

नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले ‘कपलर’ पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिशु का शरीर खून से सना हुआ था, लेकिन उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नवजात को जन्म के बाद ही वहां फेंक दिया गया था।

कपलर पर पड़ा मिला शव

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव रेलवे स्टेशन के पास राजधानी कॉम्प्लेक्स में खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों के बीच स्थित ‘कपलर’ पर पड़ा मिला। शव मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बड़े सावधानी से निकाला और उसे कलावती अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएचएमसी की मोर्चरी में भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी तरह से जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति दिव्यांग बंधु, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति तथा पूर्वांचल विकास निधि की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

error: Content is protected !!