Search
Close this search box.

अपने संन्यास की खबरों पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शेयर किया ये क्रिप्टिक पोस्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल जीतने के बाद अब रवींद्र जडेजा ने ODI फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट लेने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

09 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें सामने आने लगी थी। हालांकि फाइनल के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने ये साफ कर दिया था कि, वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर फिर भी अटकलें लगाई जा रही थी।

रवींद्र जडेजा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

अब रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है। जडेजा ने कहा कि फिलहाल उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। जड्डू ने सोमवार को एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की। जडेजा ने लिखा कोई भी अनावश्यक अफवाह ना फैलाएं, शुक्रिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रवींद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड खेल से भारत की जीत में अपना योगदान दिया। खिताबी मुकाबले में जडेजा ने गेंदबाजी में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि बल्लेबाजी में वो 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 6 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने फाइनल मैच में विनिंग शॉट भी लगाया। आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा भारत के लिए 80 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20Is से संन्यास ले लिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने कही थी ये बात

रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, उनका बैटिंग नंबर ही ऐसा है कि वो कभी हीरो होते हैं या कभी जीरो। फाइनल में उनके लिए सबसे खास बात यह रही कि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने अच्छी पार्टनरशिप की। जडेजा ने बताया कि पहले बैटिंग के लिए यह विकेट अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा, भारत के लिए खेलना और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है। जब आप चैंपियन टीमों का हिस्सा नहीं होते हो तो इस बात का आपको पछतावा होता है। जडेजा खुद को इस बात के लिए भाग्यशाली मानते हैं कि वो फिट रहे और 2 टूर्नामेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अपना योगदान दे पाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति दिव्यांग बंधु, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति तथा पूर्वांचल विकास निधि की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

error: Content is protected !!