रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर 03 दिसम्बर 2025- शासन एवं निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर विकास भवन परिसर में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 श्री योगी आदित्य नाथ, जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक मझवां, सुचिस्मिता मौर्या, मा0 विधायक छानबे, रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केशरी, के कर कमलों द्वारा 83 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत (04-व्हीलचेयर, 01- स्मार्ट केन, 18-एम0आर0कीट, 25-कान की मशीन एवं 35 ट्राईसाइकिल) का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंह, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग विन्ध्याचल-मण्डल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं अन्य बचपन डे-केयर सेन्टर के कर्मचारियों के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहें।









