रिपोर्ट विकास तिवारी
आज 21मई 2024 को मैने श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी पूर्व विधायक. पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में
वाराणसी लोकसभा के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मा0 अजय राय जी पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के लोक सभा क्षेत्र के रामनगर में श्री लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा जी पूर्व नगर अध्यक्ष के आवास पर बैठक हुआ सबसे पहले अपने मेहबूब नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी जी की पुण्य तिथि पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित किया . इसके बाद जनसम्पर्क कर मा0 अजय राय जी को भारी बहुमत से जिताने के लिए अपील किया.बैठक और जनसम्पर्क में हाजी तौशिफ कुरैशी जी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस. डॉ0यम0यन0 सिद्दीकी जी जिला चेयर मैन अल्पसंख्यक कांग्रेस. श्री लाल जी कनौजिया पूर्व सभासद. श्री रामजी गुप्ता पूर्व सभासद. श्री नुरुल शेख पूर्व अध्यक्ष. श्री मोती लाल जी. श्री नारायण दास मास्टर साहब. श्री रईस अहमद जी. श्री अब्दुल हई जी पूर्व सभासद . श्री कृष्ण मुरारी लाल जी थे. श्री चौधरी जी के साथ श्री शिव शंकर चौबे जी जिला पंचायत सदस्य. श्री अनुज मिश्रा जी सेवादल कांग्रेस. डॉ0 दिनेश चौधरी जी थे.
इश्तियाक अंसारी
प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी
लोकसभा प्रभारी वराणसी, भदोही अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी.