तिलहन क्रय केन्द्रों पर क्रय प्रगति की अपर जिलाधिकारी द्वारा की समीक्षा

तिलहन क्रय केन्द्रों पर क्रय प्रगति की अपर जिलाधिकारी द्वारा की समीक्षा

रिपोर्ट विकास तिवारी

जनपद कुल पाॅंच केन्द्रों पर 133 किसानों से 2590 कुन्तल की गई खरीद

 

जिला प्रबन्धक पीसीयू फोन नम्बर 8115080525 या ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव सिटी 6388410651 पर

फोन कर पंजीयन या खरीद से सम्बंधित समस्या का करा सकतें है समाधान -अपर जिलाधिकारी

 

मीरजापुर, 26 अपै्रल, 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने ने जनपद तिलहन खरीद से सम्बंधित क्रय एजेंसियों/विभागों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 05 केन्द्र यथा-तीन सदर मंडी, दो अहरौरा मंडी में तिलहन फसल खरीद के लिये बनाये गये हैं, इन पाॅंच केन्द्रों पर अब 133 किसानों से 2590 कुन्तल तिलहन की खरीद की जा चुकी है। अपर जिलाधिकारी ने भुगतान के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि जिन किसानों से अब खरीद की जा चुकी है उनका भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि किसान-ई-समृद्धि पोर्टल पर अपने खसरा, खतौनी, आधार कार्ड व बैंक पासबुक का रजिस्ट्रेशन कराकर समस्त की दो प्रति क्रय केन्द्र पर अवश्य जमा कर दें, इसके साथ अपने सरसों का सेम्पल भी क्रय केन्द्र लाएगें। उन्होंने कहा किसान स्वयं अथवा क्रय केन्द्र या क्रय केन्द्र प्रभारी अपने से सम्बंधित तहसील से प्रपत्रों का सत्यापन अवश्य करा लें। सत्यापन के उपरान्त क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा दिये गये दिनांक/दिन पर अपना फसल लेकर आयेगा उसी दिन उसकी खरीद की जाएगी। यह भी बताया गया कि एक दिन में एक किसान से 25 कुन्तल से अधिक खरीद नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों एवं पंजीकृत समितियों के सचिव, ए0आर0 कोआपरेटिव को निर्देशित किया गया कि केन्द्रों पर बोरा की उपलब्धता, सभी उपकरण की तैयारी अवश्य रखें केन्द्र प्रति दिन प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे प्रत्येक दशा में खोला जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी केन्द्रों पर पेयजल व छायादार बैठने की व्यवस्था अवश्य की जाए। उन्होंने किसानों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी किसाना को पंजीयन या बिक्री से सम्बंधित समस्या हो तो जिला प्रबन्धक पीसीयू 8115080525 या ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव सिटी 6388410651 पर फोन कर समस्या का समाधान करा सकते है। बैठक में ए0आर0 कोआपरेटिव विपिन कुमार सिंह के अलावा सभी केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!