पड़ाव / चंदौली
रहस्यमय तरीके से किशोरी हुई लापता
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत जलील पुर चौकी क्षेत्र के भोजपुर गाँव निवासी प्रकाश सेठ की 13 वर्षीय पुत्री वैष्णवी उर्फ़ लाडो मगलवार को दोपहर 1बजे दूध लेने के लिए निकली थी और फिर घर वापस नहीं पहुंची मां वंदना ने काफी खोजबीन के बाद लिखित रूप से स्थानीय चौकी पर तहरीर दी और बुधवार को थाने पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी। परिजन खोजबीन कर ही रहे थे की बुधवार को बच्ची अचनाक से घर पहुची जिसके बाद अपनी आपबीती सुनाई जिसमें बच्ची ने यह बताया कि किसी किन्नर द्वारा मगलवार को बहला फुसला कर कैंट ले जाया गया
जहाँ रात बीतने के बाद अगले दिन किन्नर द्वारा बच्ची को पड़ाव छोड़ दिया गया इसके बाद भोजपुर गांव की एक व्यक्ति ने बच्ची को देखा एवं पहचाना तो तुरंत उसके घर ले आया ल़डकि के अनुसार किन्नर लड़की के घर के आस पास आया जाया करती थी।