कार्यशाला की शुरुआत प्राचार्य ने किया कार्यशाला की शुरुआत
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर, में एनाटमी विभाग के द्वारा एक दिवसीय मॉडल बनाने कि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष बैच 2023 के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कार्यशाला का आरम्भ प्रधानाचार्य डा० आर०बी०कमल के सम्बोधन द्वारा किया गया और समस्त छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा आशीष वचन दिये गये एवं बताया गया कि इस तरह कि प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीणय विकास होता है, प्रतियोगिता हेतु गठित चार सदस्यी जजो की समिति में डा० मिर्जा यू०आर०बेग, विभागाध्यक्ष, एनाटमी विभाग, डा० धीरेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष, कम्युिनिटी मेडिसिन विभाग एवं डा० सचिन किशारे, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, एवं डा० आर०के० सिंह, विभागाध्यक्ष टी०बी० चेस्ट सामिल रहे, समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये 25 मॉडलों का निरीक्षण किया गया और उन्होने मॉडल न0 4 को प्रथम स्थान आकांक्षा के ग्रुप को मॉडल नं0 16 देवेश तिवारी को द्वितीय एवं मॉडल नं0 2 को विश्वेषपानी द्विवेदी की टीम को तृतीय स्थान घोषित किया गया, प्रधानाचार्य महोदय द्वारा समस्त ग्रुप को प्रशस्ति पत्र एवं रैंक होल्डर को पुरस्कार देन कि घोषणा की गयी, इस कार्यक्रम का संचालन डा० दुर्गेश सिंह, सहायक आचार्य, एनाटमी विभाग के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में डा० शशी प्रभा, डा० क्षितिज राज, डा० आकांक्षा, डा० अनूप, डा० अविनिश, डा० उदय आदि चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक, एस०आर० एवं जे०आर० मौजूद रहे, और सभी ने छात्र-छात्राओं के इस तरह के मॉडल बनने के लिए समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी।