*स्टेशन रोड पर पानी की समस्या का जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने किया निरीक्षण*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।जलकल अभियंता सुधीर वर्मा संगमोहाल के सभासद सतीश उपाध्याय के साथ स्टेशन पर पानी की समस्या का निरीक्षण करने पहुंचे।बता दे मिनी ट्यूबवेल जल जाने के कारण वार्ड में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जलकल अभियंता ने कर्मचारियों को दो दिनों के भीतर मिनी ट्यूबवेल को ठीक कराने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही जलकल अभियंता ने कहा है की वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए एक और मिनी नलकूप को रीबोर किया जायेगा।जिससे पानी वार्ड में पानी की समस्या खत्म होगी।