*नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने इंटरलॉकिंग रोड का किया लोकार्पण*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बुधवार की शाम नगर के बाजीराव कटरा वार्ड में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क,ढक्कन,नाली मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया।बता दे वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड निवासियों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर नपाध्यक्ष से मांग की थी।नपाध्यक्ष ने जनहित में अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था।बुधवार को नवनिर्मित सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों ने खुशी भी जाहिर की।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनता की मांग पर इंटरलॉकिंग सड़क,ढक्कन और नाली मरम्मत निर्माण का कार्य कराया गया है।सड़क बनने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा और वार्ड के रहवासियों को भी राहत मिलेगी।इस मौके पर सभासदगण सतीश उपाध्याय,अलंकार जायसवाल, अजय मोदनवाल,सत्यनारायण जायसवाल,शरद सरोज,सभासद पति रूपेश यादव,सभासद पुत्र राजकुमार दुबे, नगर अभियंता विपिन मिश्रा,सर्वेश त्रिपाठी सहित अन्य मौजुद रहे।