पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, पत्नी पर प्रेमी संग नकदी समेत घर के जेवर लेकर फरार होने का शक…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पड़ाव/चन्दौली:

खबर चन्दौली के रतनपुर से है, जहाँ एक गुमशुदगी की रिपोर्ट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

मुगलसराय थाने में एक पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है, लेकिन

पति का दावा है कि यह साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि प्रेम-प्रसंग का मामला है।

पति ने ये बताया कि पत्नि को कई बार उसने मेसेज व कॉल से राकेश नामक व्यक्ति से बात करते हुए पकड़ा भी था लेकिन समझा कर छोड़ देता था लेकिन उस दिन पत्नि रिंकी सेठ अपने साथ 2 बच्चों को भी ले गयी जिसमें बड़े लड़के का नाम वेदांश उम्र लगभग 7 वर्ष छोटे लड़के का श्रेयांश उम्र लगभग 5 वर्ष है जिस वजह से पति एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

बताया जाता है की मुगलसराय थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी नरेंद्र सेठ नामक व्यक्ति ने पत्नी रिंकी सेठ 32 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 1 अक्टूबर 2025 की शाम, 4 बजे के करीब रिंकी देवी 32 वर्ष 2 बच्चों के साथ अपने घर से लापता हो गईं।

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि गुमशुदगी के साथ-साथ, घर से लगभग 20 ग्राम सोना और कुछ नकद रुपए भी गायब मिले हैं।

पति, नरेंद्र सेठ ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से शक जताया है कि उसकी पत्नी किसी प्रेमी के साथ फरार गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पति ने यह भी बताया है कि उसे पहले से ही पत्नी के आचरण पर संदेह था।

अब पुलिस ने NC.R.B. I.I.F.-VIII के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट संख्या 0059/2025 दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

पत्नि रिंकी देवी एवं दोनों बच्चों की फाइल फोटो

पुलिस इस संदिग्ध प्रेमी की पहचान और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने में जुटी है।

पति नरेंद्र सेठ पत्नि रिंकी सेठ की तस्वीर

सवाल यह है कि क्या यह सचमुच प्रेम-प्रसंग और धोखा है, या फिर इस गुमशुदगी के पीछे कोई बड़ी साजिश है?

कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी जलीलपुर को इस केस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस का कहना है की न केवल महिला की तलाश की जा रही है, बल्कि घर से गायब हुए सोने और नकदी की चोरी के एंगल से भी जाँच की जा रही है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गाँव की इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में भरोसे और धोखे के गंभीर सवालों को खड़ा कर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!