ऑपरेशन चक्रव्यूह फेल, पंचवटी से चल रहा गांजा बिक्री का जबरदस्त खेल…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रामनगर/वाराणसी:

ऑपरेशन चक्रव्यूह फेल, पंचवटी से चल रहा गांजा बिक्री का जबरदस्त खेल…

रामनगर के पंचवटी पर स्थित शराब की दुकान के पास चिकन शॉप के बगल में खुलेआम बिक रही गांजे की पुड़िया।

50, 100, 200, 500 रुपए तक पुड़िया बनाकर खुलेआम बिक रहा गांजा।

स्थानीय प्रसाशन की सरपरस्ती से खूब फल-फुल रहा अवैध गांजा व्यापारियों का गोरख धंधा। रामनगर के पंचवटी में शराब ठेके के बगल में स्थित एक कटरे में गांजा बिक्री का विडिओ वायरल।

एक दो पत्रकारों की कर चुका है पिटाई, पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई।

रामनगर के पंचवटी, टेंगरा मोड और समेत कई जगहों पर देता है अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई।

चन्दौली के कुछ माननीय का नाम लेकर करता है लोगों से गुंडई, गांजा बिक्रेता स्टॉप ने बताई पुरी कहानी।स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित विभाग और कई विभाग को समय से पहुंच जाती है एकजाई, इसलिए नही होती कोई कारवाई।

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हर तरफ चलाया जा रहा तगड़ा चेकिंग अभियान, फिर कैसे पहुंच रही गांजे की खेफ बड़ा सवाल???

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!