“‘रात होते ही इच्छाधारी नागिन बन जाती है पत्नी, मुझे बचा लो'” यह खबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से जुड़ी है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
इच्छाधारी नागिन का दावा: पति ने DM से लगाई गुहार
आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब मामले से रूबरू कराएंगे जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अंधविश्वास, डर और एक पति की अजीबोगरीब शिकायत…
यह पूरा मामला क्या है,
आइए जानते हैं।उत्तर प्रदेश के सीतापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अधिकारी उस वक्त चौंक गए, जब एक व्यक्ति उनके सामने एक अनोखी फरियाद लेकर पहुंचा। महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के रहने वाले मेराज नाम के इस शख्स ने जिलाधिकारी (DM) से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए।मेराज का दावा है कि उसकी पत्नी रात होते ही ‘इच्छाधारी नागिन’ बन जाती है और उसे जान से मारने की कोशिश करती है।मेराज ने बाकायदा एक लिखित प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपा, जिसमें उसने कहा, “साहब, मेरी बीवी नसीमुन रात में नागिन बनकर मुझे काटने को दौड़ती है।” मेराज ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे कई बार डसने की कोशिश की है, लेकिन हर बार किसी तरह उसकी आंख खुल जाने से वह बच जाता है।यह अनोखी शिकायत सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। आम तौर पर नाली, खड़ंजे या ज़मीन विवाद की शिकायतें आती हैं, लेकिन इच्छाधारी नागिन वाली इस समस्या ने सभी को अचंभित कर दिया।हालांकि, मेराज ने अपनी पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है और कहा है कि इस डर के कारण वह ठीक से सो भी नहीं पा रहा है।पीड़ित मेराज ने बताया कि उसकी शादी थानगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली नसीमुन से हुई थी और शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी पत्नी अजीब हरकतें करने लगी। फिलहाल, मेराज की पत्नी मायके में रह रही है।यह एक बेहद ही संवेदनशील मामला है। जहां एक ओर यह अंधविश्वास और एक पति के मानसिक तनाव को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन के लिए भी यह एक अजीबोगरीब स्थिति है। अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना होगा कि इस अनोखे मामले की जांच में क्या निकलकर सामने आता है।
