नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पद्मश्री से सम्मानित हुए खलील अहमद और उर्मिला श्रीवास्तव को घर पहुंचकर किया सम्मानित

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पद्मश्री से सम्मानित मीरजापुर के कालीन शिल्पकार खलील अहमद और लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव के घर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।नपाध्यक्ष ने कहा की लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव और कालीन शिल्पकार खलील अहमद ने मीरजापुर के मांन सम्मान को बढ़ाया है। इससे पहले अजीता श्रीवास्तव ने भी मीरजापुर के गौरव को बढ़ाया था।मीरजापुर की पहचान कजली गीत को उर्मिला श्रीवास्तव और अजीता श्रीवास्तव ने पूरे देश में ख्याति प्राप्त की है। मीरजापुर के कालीन उद्योग को खलील अहमद ने जीवंत रखा है।लगभग पांच हजार लोगो को उन्होने सिखाकर एक नया कीर्तिमान बनाया है।हमारे शहर में ऐसी विभूतियां है जिन्होंने देश,प्रदेश और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मीरजापुर के नाम को रोशन किया है।हमारी सरकार ने इन सभी को पद्मश्री जैसे सम्मान से नवाजा है।आज इन दोनो विभूतियों को घर पहुंचकर अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया है।इन दोनो हस्तियों को आगामी 15 अगस्त के दिन सम्मानित भी किया जायेगा।इसके साथ इन दोनो के लिए जो भी संभव हो सकेगा वो पालिका की तरफ से सुविधा भी दी जायेगी।इस मौके पर सभासद धीरज सोनकर,शिवम कुमार,अजय मोदनवाल,रूपेश यादव,मो.गुलजार,रतन बिंद,रमन सिंह,गुलशन पाठक,इस्तेखार अहमद,नितिन गुप्ता,गब्बर,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!