बरेली में एक शादीशुदा डॉक्टर ने नर्स से प्यार का स्वांग रचा, शादी की और फिर उसे खौफनाक मौत दे दी। लव और धोखे की इस वारदात को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बरेली में एक डॉक्टर अपने अफेयर को छुपाने के लिए प्रेमिका नर्स को जान से मारने के लिए उसे इंजेक्शन लगाया और फिर गाड़ी से कुचल डाला। उसके कपड़े उतारकर फेंक दिए और उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गया। पुलिस ने रास्ते में गंभीर रूप से घायल नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने के बाद नर्स ने जो बताया वह सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। डॉक्टर की गिरफ्तारी तो हो गई लेकिन नर्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्यार और धोखे की इस वारदात जिसने भी सुनी, सिहर उठा।
हत्यारा डॉक्टर गिरफ्तार
आरोपी डॉक्टर एक हॉस्पिटल का संचालक है। घटना के बाद पुलिस ने उसे चैनपुर से पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी ने पूरी कहानी बताई, जिसमें उसने बताया कि बदायूं की रहने वाली युवती उसके अस्पताल में नर्स थी। वहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। डॉक्टर शादीशुदा था लेकिन ये बात उसने नर्स को नहीं बताई थी। उसने नर्स को उसके परिवार से अलग कर दिया और उसकी नौकरी भी छुड़वा दी।
शादीशुदा डॉक्टर ने नर्स की भरी मांग
डॉक्टर ने संजयनगर में एक कमरा लिया और वहां दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। उसका भरोसा जीतने के लिए डॉक्टर ने युवती की मांग में सिंदूर भरा, डॉक्टर के शादीशुदा होने की बात पता लगते ही युवती पत्नी को तलाक देकर उससे कोर्ट मैरिज की जिद करने लगी थी। इसे लेकर डॉक्टर की अपनी पत्नी से लगातार कलह बढ़ता गया। अब वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में वापस जाने और नर्स से पीछा छुड़ाने के लिए खौफनाक साजिश रची।
प्रेमिका नर्स को दी खौफनाक मौत
16 सितंबर 2025 को नर्स को डॉक्टर अपनी गाड़ी से पीलीभीत ले गया। रास्ते में दोनों ने खाना खाया, फिर गाड़ी में ही उसने नर्स को नशे का इंजेक्शन लगा दिया। जब वह बेहोश हो गई तो उसके कपड़े उतारकर फेंक दिये और उसे गाड़ी से कुचल कर सड़क के किनारे फेंक दिया। उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गया।
एसएसपी ने बताया 16 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे एक 22 वर्षीय युवती चैनपुर बाईपास पर घायल अवस्था में मिली थी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उसे होश आया तो उसने सारी बात पुलिस को बताई। उसके बाद प्रेमी डॉक्टर शिवपाल कश्यप को गिरफ्तार किया गया। युवती के वीडियो बयान के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी शिवपाल कश्यप ने बताया कि लड़की एएनएम का कोर्स करने के बाद अस्पताल में नौकरी करती थी।
