पीएमओ पहुंची भानवी सिंह बोलीं पति के पास हथियारों का जखीरा देश की सुरक्षा खतरे मेंउत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाली खबर सामने आई है। बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने अपने ही पति के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है भानवी का दावा है कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का भारी जखीरा मौजूद है। इनमें से कुछ हथियार इतने खतरनाक हैं कि उनका इस्तेमाल किया गया तो जनसंहार जैसी स्थिति बन सकती है भानवी ने यह भी आरोप लगाया कि राजा भैया उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनकी इस शिकायत पर पीएमओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं सूत्रों के मुताबिक मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और खुफिया विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी जा सकती है राजा भैया की राजनीति और निजी जीवन में इस आरोप ने भूकंप ला दिया है सवाल उठ रहा है कि अगर आरोप सही पाए गए तो क्या बाहुबली विधायक की राजनीतिक पारी यहीं खत्म होगी? नवप्रकाश टाइम्स।
