जमीन में दफना दी गई 15 दिन की बच्ची, रोने की आई आवाज तो बाहर निकाला गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शाहजहांपुर के गोडापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना उस वक्त हुई जब 15 दिन की एक नवजात बच्ची जिंदा जमीन में दफन मिली। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र के गोडापुर गांव में रविवार को करीब 15 दिन की एक नवजात बच्ची जिंदा जमीन में दफन मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों ने जाकर देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

दरअसल, जब एक ग्रामीण कुछ छोटे पेड़ों के पास से गुजर रहा था, तभी उसे मिट्टी के नीचे से रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखने पर उसने पाया कि एक नवजात बच्ची का हाथ जमीन से बाहर निकला हुआ था। इस दिल दहला देने वाली स्थिति को देखकर उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

बच्ची की सांसें चल रही थीं

सूचना मिलते ही जैतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने बहुत सावधानी से मिट्टी हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उसे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया।

बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि बच्ची को गहन देखभाल इकाई (ICU) में रखा गया है और उसकी हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों की टीम लगातार उस पर नजर रखे हुए है।

बच्ची को किसने दफनाया?

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक द्विवेदी ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्ची किसकी है और उसे किसने इस तरह बेरहमी से दफनाया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस क्रूरता पर हैरानी जता रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!