वाराणसी में बंगाल के युवक ने खाया जहर मां बोली….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी कोतवाली थाना क्षेत्र के सोराकुआं इलाके में डेढ़ किलो सोने के सूद के तकादे से तंग आकर 35 साल के बंगाली आभूषण कारीगर ने जहरीला पदार्थ खाकर जान ने दी। बुधवार रात शुभम सामंत उर्फ बिट्टू संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया मां रेखा ने तहरीर देकर सराफा व्यापारी और परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि आत्महत्या से ठीक पहले ब्रम्हा घाट निवासी सूदखोर संतोष सेठ अपने बेटे, बेटी, पत्नी और मामा समेत आठ लोगों के साथ घर में घुसा और चौथी मंजिल पर बेटे के साथ मारपीट की आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और कारखाने की डायरी साथ लेकर चले गए। जबकि बेटे ने डेढ़ किलो सोना कई बार में लिया था और सोने सहित दो गुना दाम सूद के रूप में लौटा भी चुका था। फिर भी आरोपी सूद के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। बृहस्पतिवार को पूरे दिन सराफा मंडी के व्यापारियों को कोतवाली थाने में आते-जाते देखा गया पुलिस ने की कार्रवाई परिजनों ने बताया कि बिट्टू ने संतोष सेठ और उसके साथ आए लोगों का वीडियो भी मोबाइल में बनाया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को आरोपी संतोष सेठ उसकी पत्नी बेटी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से आभूषण समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!