चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार वाराणसी थाना चौक पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट पवन जायसवाल
आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के आभूषण मोबाइल फोन और नगद 11,710 रुपये की बरामदगी की गई है। पुलिस सीसीटीएनएस के माध्यम से शातिर चोरों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाने में जुटी है एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित परिवार 29 जुलाई की रात बीएचयू गेस्ट हाउस में जन्मदिन कार्यक्रम में गया था। घर लौटने के बाद सभी लोग अपने कमरों में सो गए। सुबह पता चला कि घर से अलमारी में रखे गहने और 12,000 नकद चोरी हो चुके हैं। सूचना पर थाना चौक में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी यासीन खान (20), निवासी हाकाक टोला वाराणसी को बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण एक मोबाइल फोन विदेशी व भारतीय मुद्रा धातु के सिक्के और एक टेडी वाला बैग बरामद किया गया। अनुमानित बरामदगी मूल्य 3 लाख है। यासीन के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं वहीं मामला संख्या 90/2025 के अनुसार पीड़ित कारीगर ने अपने किराये के कमरे में कीमती सोने के आभूषण रख छोड़े थे और वह 18 जुलाई को पश्चिम बंगाल चला गया था। लौटने पर उसने पाया कि ताला टूटा हुआ है और कीमती सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने छानबीन के बाद श्रीमंता बाउलदास और प्रसेनजित साहा उर्फ लालटू दोनों निवासी जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को बेनिया बाग पार्क से गिरफ्तार किया। इनके पास से 8.810 ग्राम पीली धातु (सोना) और 11,710 नकद बरामद हुए। इसकी अनुमानित मूल्य 1 लाख रुपये है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह अमृत राज कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, लालू गौड़ मनोज कुमार और दूसरी टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक प्रणय पाण्डेय आलोक कुमार यादव कांस्टेबल कुंवर बहादुर सिंह चंदन पाण्डेय आशीष पांडेय मौजूद रहे
