मनाली से ड्रग्स लाने वाला तस्कर वाराणसी में गिरफ्तारUP STF की वाराणसी फील्ड इकाई ने वाराणसी के मोहनसराय अंडरपास से ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मनाली से ड्रग्स लाने वाला तस्कर वाराणसी में गिरफ्तारUP STF की वाराणसी फील्ड इकाई ने वाराणसी के मोहनसराय अंडरपास से ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट पवन जायसवाल

पकड़ा गया अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड मुकेश मिश्रा वाराणसी के चौक थानाक्षेत्र के नीलकंठ इलाके का रहने वाला है। मुकेश हिमाचल प्रदेश मनाली बिहार के साथ ही साथ नेपाल से ड्रग्स लाकर सप्लाई करता था सप्लाई डिलेवरी बॉय और लड़कियां करती थीं। इसमें सबसे अधिक चरस गांजा हफीम और स्मैक की तस्करी कराई गई वाराणसी के रोहनिया थाने में पकड़े गए तस्कर के ऊपर कई केस दर्ज हैं। यह ड्रग माफिया घोषित देवेंद्र मिश्रा और महेश मिश्रा के गिरोह का मास्टरमाइंड है एसटीएफ वाराणसी यूनिट के फील्ड निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर यूपी एसटीएफ लगातार अंकुश लगा रही है। इसके लिए तस्करों की धर-पकड़ जारी है। इसी क्रम में अभी तक पांच बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की मास्टरमाइंड और बड़ा मादक पदार्थ तस्कर मनाली से पहले प्रयागराज और फिर वहां से वाराणसी आ रहा है।

ऐसे में मोहन सराय अण्डरपास पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है।वाराणसी के नीलकंठ इलाके का रहने वाला है तस्कर एसटीएफ निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर मुकेश मिश्रा जिसके ऊपर सुल्तानपुर सहित कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। वह मनाली में रह रहा था। आज निजी साधन से प्रयागराज से शहर आ रहा था जब उसे पकड़ लिया गया। एसटीएफ की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के डीलर तनु से माल खरीदता था और वाराणसी में मिठू नामक डिलिवरी बॉय से भेजता था। चौक के नीलकंठ निवासी देवेंद्र मिश्रा और उसके भाई महेंद्र मिश्रा उर्फ छोटू मादक पदार्थ खरीदने के लिए तनु को कुछ पैसा ऑनलाइन व कुछ कैश डिलिवरी बॉय से भेजते थे देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा के जेल में जाने के बाद गिरोह का संचालन मुकेश कर रहा था। वह मोबाइल में फीड नंबरों के आधार पर मनाली के सप्लायर से मादक पदार्थ की डिलीवरी लेकर कस्टमरों को बेचता था। कुछ दिन पहले वह खुद मनाली गया था। वहां सप्लायर के न मिलने पर वह वापस लौट रहा था। एसटीएफ की अनुसार मुकेश मिश्रा ड्रग माफिया देवेंद्र कुमार मिश्रा महेंद्र मिश्रा संतोष कुमार झा रामबाबू और अन्य के साथ मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह बनाया 28 जनवरी 2025 को एसटीएफ ने गिरोह के दो तस्करों संतोष कुमार झा निवासी गडबड्डुवाडी सुपौल बिहार और चितईपुर के कंदवा निवासी शिखा वर्मा को गिरफ्तार किया था। सुल्तानपुर थाने में केस दर्ज है। सरगना मुकेश मिश्रा देवेंद्र कुमार मिश्रा व महेंद्र मिश्रा उर्फ छोटू समेत अन्य वांछित थे एक मार्च 2025 को गैंग के रामबाबू निवासी उस्मानपुरा जैतपुरा को रोहनिया से गिरफ्तार किया गया था। देवेंद्र व महेंद्र मिश्रा को 3 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर गैंगस्टर लगाकर उन्हें ड्रग माफिया घोषित किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!