श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर प्रांगण में आज दिनांक 29 जून वार रविवार को भगवान जगन्नाथ के भव्य शृंगार एवं पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई प्रातः विष्णु सहस्त्र नाम जप से विशेष पूजन अर्चन किया गया, तपश्चात यज्ञ का आयोजन किया गया, एवं मृत्युंजया नन्द जी महाराज द्वारा जगन्नाथ जी की कथा एवं भजन प्रस्तुत किया गया ट्रस्टीगणों द्वारा श्री जगन्नाथ रथ-यात्रा में विशेष सहयोग एवं अपना अमूल्य योगदान देने वाले को प्रशस्ति-पत्र एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया सम्मान कार्यक्रम के उपरान्त महाप्रसाद का आयोजन किया गया

जिसमे महाप्रभु को चावल, कड़ी, खीर, कचौड़ी,सब्ज़ी,मिठाई का विशेष भोग लगाकर भक्तों मे वितरित किया गया,







इस अवसर पर जगन्नाथ प्रसाद के भंडारा का भी आयोजित हुआ जिसमें हजारो की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरपालिका के अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजु कनौजिया मनोज जायसवाल संरक्षक रवि शंकर साहू गौरव ऊमर ,सुमित अरोरा, रूपनारायण अग्रहरी, पवन उमर, गौरव बरनवाल जी,राहुल जैन, अंकित धवन, अश्वनी गुप्ता, शेखर केसरवानी, गोपाल केसरवानी मुन्ना केशरवानी , शुभम मिश्रा,दिव्यांश अग्रवाल अनूप गुप्ता, राज माहेश्वरी, अमित श्रीनेत एवं महिला मण्डल जिसमे श्रीमती सीमा खत्री जी, जहान्वी कसेरा श्रीमती दीपा उमर जी, श्रीमती उमा बरनवाल जी, श्रीमती सुमन यादव जी,उपस्थित रही ट्रस्टी अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी खण्डेलवाल, राकेश गुप्ता,ललित मोहन खण्डेलवाल द्वारा रथ-यात्रा प्रभारी बृजेश गुप्ता एवं प्रबंध समिति के सयोजक राहुल चन्द्र जैन को सम्मानित किया गया।भवदीयराकेश कुमार गुप्तामहामंत्री ट्रस्ट बोर्ड
