आस्था और सेवा का संगम: कड़ाके की ठंड और कोहरे पर भारी पड़ा ‘रक्तवीरों’ का जज्बा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर | 27 दिसंबर, 2025 दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर शनिवार को सेवा और समर्पण की अनूठी मिसाल देखने को मिली। श्री साईं परिवार सेवा संगठन और गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रांगण में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।​साहिबजादों की शहादत को नमन​संस्था ने 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक साहिबजादों के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे ‘कंबल वितरण अभियान’ का समापन भी आज गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर किया।

इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया गया।​रक्तदान का विवरण:​उत्साह: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद 20 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 15 रक्तवीरों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।​

चिकित्सा टीम:

डॉ. विनोद कन्नौजिया ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जबकि जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने काउंसलिंग के जरिए युवाओं का उत्साहवर्धन किया

।​सम्मान: श्री साईं परिवार के संस्थापक अध्यक्ष शुभम गुप्ता और प्रबंधक रविंदर पाल सिंह गिल ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।​

प्रमुख संबोधन

:​संस्था अध्यक्ष शुभम गुप्ता और सचिव विकास मिश्रा ने रक्तदान के लाभ बताते हुए कहा कि यह न केवल दूसरों का जीवन बचाता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उपाध्यक्ष दुर्गेश बाबू चौरसिया ने प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रेरित किया।

गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष धर्म पाल सिंह सरना ने श्री साईं परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।​इनका रहा विशेष सहयोग:​रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अमन जायसवाल, करन ग्रेवाल, अभिषेक सिंह, प्रदीप मिश्रा, केशव गुप्ता, बलबीर सिंह, और जसप्रीत सिंह समेत अन्य योद्धा शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या उमा श्रीवास्तव, आकाश चक्रवर्ती, रोहित गुप्ता और ब्लड बैंक की टीम (अमित पटेल, प्रवेश व प्रदीप राजभर) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!