मिर्ज़ापुर में तिलहन मेला और किसान गोष्ठी का सफल आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर, मिर्ज़ापुर के राजगढ़ विकासखंड (विधानसभा मड़िहान) में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए एक शानदार आयोजन किया गया।

रिपोर्ट विकास तिवारी

यह कार्यक्रम कृषि सूचना तंत्र को मज़बूत करने और किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’ और ‘एनएमईओ योजना’ के तहत आयोजित किया गया था।​

🤝 किसानों को मिली अहम जानकारी​

इस विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश गोष्ठी एवं तिलहन मेला में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कृषि विभाग ने यहाँ कई ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाए, जहाँ किसानों को इन विषयों पर महत्वपूर्ण और नई जानकारी मिली:​तिलहन उत्पादन की उन्नत तकनीकें​आधुनिक कृषि यंत्र और उनका उपयोग​फसल सुरक्षा के उपाय​जैविक खाद का महत्व​खेती के नवीनतम नवाचार​

✨ मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन​

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री और मड़िहान विधायक श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी ने किसानों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यूपी सरकार किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य कर रही है।​विधायक जी ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार कई योजनाओं पर बड़े पैमाने पर अनुदान दे रही है,

जैसे:​गुणवत्तापूर्ण बीज​ आधुनिक कृषि यंत्र​सोलर पंप​बकरी पालन और डेयरी फार्मिंग​उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे इन सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।​

👥 कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियाँ

​इस सफल आयोजन में कृषि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें:​श्री विकेश पटेल (कृषि उपनिदेशक)​श्री विरेंद्र वर्मा (खंड विकास अधिकारी)​डॉ. श्री राम सिंह एवं डॉ एस एन सिंह (कृषि वैज्ञानिक)​श्री संतोष कुशवाहा (संचालन/सहायक विकास अधिकारी कृषि)​श्री गजेंद्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख)​श्री इंस पटेल और श्री राजेंद्र सिंह (ग्राम प्रधान)​इस आयोजन ने किसानों और कृषि विशेषज्ञों के बीच संवाद को बढ़ावा दिया और उन्हें खेती में आगे बढ़ने के लिए नई दिशा प्रदान की।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!