जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बौद्ध विहार पर अनिश्चितकालीन धरना जारी, आज 44वां दिन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:

वाराणसी/चंदौली। रामनगर, वाराणसी-चंदौली स्थित तथागत विहार चैरिटेबल ट्रस्ट की भूमि के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ बौद्ध विहार पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 44वां दिन है। यह विरोध प्रदर्शन अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority of India) द्वारा फ्रेंड विलेज के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में किया जा रहा है।धरने का नेतृत्व आज तथागत बिहार चैरिटेबल ट्रस्ट रामनगर के अध्यक्ष अमरेश प्रसाद कुशवाहा ने किया। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर निरंतर अड़े हुए हैं। कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि, “हम किसी भी कीमत पर बौद्ध विहार का अधिग्रहण नहीं होने देंगे, चाहे उसके लिए हमें अपनी कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े।”प्रमुख रूप से रहे उपस्थित:आज के अनिश्चितकालीन धरने में पूज्य भन्ते बुद्ध ज्योति, वीरेंद्र मौर्य, सतनारायण मौर्य, श्याम सुंदर यादव, आशीष कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुरेश कुमार मौर्य, सुंदरी भारती, विनय एडवोकेट, संजना कुमारी, चंद्र प्रकाश मौर्य और रामसूरत आशीष कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!