बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का फ़ैसला किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।(वीज़ुअल: पवन सिंह का ट्वीट और अमित शाह के साथ उनकी तस्वीर)
फिल्मों के ‘पावर स्टार’ कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक बड़ा बयान जारी किया है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।अपने पोस्ट में पवन सिंह ने लिखा है, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वॉइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा।”यह बयान उन तमाम अटकलों पर विराम लगाता है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज़ हो गई थीं।गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी।पवन सिंह का यह फ़ैसला, बिहार के सियासी गलियारों में एक बड़ा बदलाव ला सकता है, खासकर उन सीटों पर जहां उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी। अब यह देखना होगा कि पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर वह आगामी चुनावों में क्या भूमिका निभाते हैं।
