कानपुर के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में दहेज में पांच लाख नहीं देने पर ससुराव वालों ने एक दुल्हन को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने एक कमरे में बंद कर उस कमरे में कोबरा सांप छोड़ दिया। बहू को सांप ने काट लिया, जिसके बाद वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन ससुराल वाले उसे बचाने की जगह हंसते रहे। पीड़िता की बहन ने उसे किसी तरह से बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कानपुर के चमनगंज निवासी रिजवाना ने बताया कि उनकी बहन रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज के शहनवाज से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कम दहेज को लेकर रेशमा को ताने देने और यातनाएं देने लगे। पिता ने डेढ़ लाख रुपये दिए, लेकिन उन्होंने और पांच लाख रुपये की मांग की।
Kanpur #UttarPradesh #UPPolice

Author: India Samachar 24x7
Post Views: 278