Chandauli News
दुलहीपुर में सनसनी – वृद्ध महिला की सिर कूंचकर हत्या, घर में मिला रक्तरंजित शव, मौके पर पहुंचे एसपीचंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव की 65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव घर के भीतर खून से लथपथ पाया गया। मृतका की पहचान चमेला देवी (पत्नी स्व. विजय सिंह) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह दूध देने आई एक बच्ची ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर का खौफनाक मंजर देख सहम गई। बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पति की मृत्यु के बाद से अकेली रहती थीं। इसी बीच अपराधियों ने रात में घर में घुसकर सिर कूंचकर उनकी हत्या कर दी। शव के पास ईंट और पत्थर मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं औजारों से महिला की निर्मम हत्या की गई।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह साफ है कि अज्ञात हमलावरों ने देर रात घर में घुसकर हत्या को अंजाम दिया। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।गांव में वारदात की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अकेली वृद्ध महिला की हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।









