वाराणसी: विधायक के रिश्तेदार होने की दिखा रहा था रौब, थानेदार ने थैंक्यू बोलकर Fortuner कार सीज की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी में एक शख्स को खुद को विधायक का रिश्तेदार बताना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसकी Fortuner कार को सीज कर दिया। इस कार के ऊपर विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ था।

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खुद को विधायक का रिश्तेदार बताकर एक शख्स अपनी कार के ऊपर विधानसभा का स्टीकर लगाकर चल रहा था। चेकिंग के दौरान वह पुलिसकर्मियों को रौब दिखाने लगा तो थानेदार ने थैंक्यू बोलकर उसकी कार को सीज कर दिया। 

Fortuner कार से बिना नंबर प्लेट चल रहा था शख्स

जिस शख्स के खिलाफ कार्रवाई हुई, वह बिना नंबर वाली Fortuner कार से चल रहा था, जिस पर विधानसभा का स्टीकर भी लगा था। हालांकि शख्स ने कार के पीछे की साइड नंबर प्लेट लगा रखी थी लेकिन आगे की तरफ नहीं लगाई हुई थी।

बता दें कि जिले के कुछ अधिकारी और इंस्पेक्टर अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि सड़क पर एक Fortuner कार बेतरतीब ढंग से खड़ी है। इस कार पर विधानसभा का पास भी लगा हुआ है। जब इंस्पेक्टर ने पूछा तो युवक खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने लगा। इस दौरान शख्स और इंस्पेक्टर के बीच कुछ अनबन हुई और इंस्पेक्टर ने धन्यवाद कहते हुए गाड़ी को सीज कर पुलिस लाइन भेजने का आदेश दे दिया।

कहां का है मामला?

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के घौसाबाद से लेकर चौकाघाट तक पुलिस के एसीपी कैंट और इंस्पेक्टर कैंट शिवकांत मिश्रा सड़क के अतिक्रमण को हटवा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक लग्जरी Fortuner कार दिखाई दी। जब इंस्पेक्टर ने पूछा कि किस विधायक की गाड़ी है तो वहां खड़े शख्स ने कहा विधायक जी के रिश्तेदार हैं।

इस पर इंस्पेक्टर कैंट शिवकांत मिश्रा ने जबाब दिया कि आपके रिलेशन में है तो सारे लोग विधायक का पास लगा कर चलेंगे क्या। ये गाड़ी लेकर चलिए और सीज कर दीजिए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार से  ब्लैक फिल्म भी निकाली। इस दौरान ये भी पाया गया कि कार में आगे की नंबर प्लेट गायब थी। सूत्रों की माने तो शख्स खुद को भदोही के किसी विधायक का करीबी बता रहा था। 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!