आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। मुल्क को आजाद हुए 78 बरस पूरे हो गए हैं। देशवासी आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी की जंजीरे तोड़कर आजाद हुआ था।


चलो फिर से वो नजारा याद कर लेंशहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लेंजिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे परबलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
ग्राम प्रधान सीमा पटेल पत्नी स्वर्गीय विजय पटेल ग्राम सभा भोजपुर रतनपुर जनपद चंदौली

Author: India Samachar 24x7
Post Views: 221