प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन सावन में तीसरी बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री ने टेका मत्था 

रिपोर्ट पवन जायसवाल

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री शनिवार सुबह सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में करेंगे विशाल जनसभा प्रधानमंत्री करीब 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की करेंगे अगवानी वाराणसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। यह उनकी सावन मास में बाबा विश्वनाथ के दरबार में तीसरी बार हाजिरी रही। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को होने वाले वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले हुआ। सीएम योगी शनिवार को प्रधानमंत्री की वाराणसी एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। इसके पहले वह उनके कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!