वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त 2025 को वाराणसी दौरे को लेकर यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
रिपोर्ट पवन जायसवाल
प्रधानमंत्री का एक प्रमुख कार्यक्रम सेवापुरी के बनौली गांव में सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक प्रस्तावित है, जिसमें कई वीवीआईपी अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी। आमजन की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग- बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से कछवा रोड तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।- बाबतपुर से कपसेठी होते हुए कछवा रोड पर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग – हरहुआ चौराहा से रिंग रोड होते हुए रखौना।- कछवा रोड से कपसेठी होते हुए बाबतपुर की दिशा में भी सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। वैकल्पिक मार्ग– रखौना से रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा।- परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा तक सुबह 5 से 2 बजे तक भारी वाहन नहीं चल सकेंगे।- कार्यक्रम स्थल के पास के मार्गों पर केवल पासधारी या ड्यूटी वाहन ही जा सकेंगे।पार्किंग व्यवस्थाप्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 8 प्रमुख पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं:- पी-01: रघुनाथपुर – जनसभा में भाग लेने वाले आम नागरिकों की बसें और वाहन- पी-02: निहाला सिंह स्टेडियम – अजगरा, पिंडरा और शिवपुर विधानसभा से आने वाले वाहन- पी-03: सेवापुरी ब्लॉक – राज्यपाल व मुख्यमंत्री की फ्लीट- पी-04: सेवापुरी ब्लॉक के सामने मैदान – डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद व वीआईपी पासधारी वाहन- पी-05: पानी की टंकी परिसर – मुख्य सचिव, एसीएस, डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी- पी-06: डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन – वरिष्ठ अधिकारी व दिव्यांगजन की 10 बसें- पी-07: पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोसिला – जनसभा की ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी- पी-08: भगौतीपुर ग्राम – मंच ड्यूटी में लगे अधिकारियों के वाहनइसके अतिरिक्त रिजर्व पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जैसे – रघुनाथपुर प्राथमिक स्कूल, वैष्णवी लॉन के सामने, भट्ठा और HP गैस परिसर।जनसभा में आने वाले जनप्रतिनिधियों के मार्ग* वाराणसी शहर की विधानसभाओं से आने वाले वाहन: परमपुर अंडरपास → जंसा चौराहा → कपसेठी → पी-01 पार्किंग- पिंडरा, अजगरा, शिवपुर विधानसभा से वाहन: हरहुआ → बाबतपुर → बसनी → कालिकाधाम → कोल्हुवाबीर → पी-02 पार्किंग- वीआईपी व अधिकारीगण: अलग-अलग रंग के पासों के आधार पर निर्दिष्ट मार्ग व पार्किंग में व्यवस्था की गई है। प्रशासन की अपीलयातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 2 अगस्त को यदि संभव हो तो संबंधित मार्गों से यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में पुलिस का सहयोग करें।
