चकिया चंदौली
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के झोलाछाप चिकित्सको ,फर्जी अस्पतालों व पैथालॉजी सेंटरों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत एसडीएम चकिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को एक रेवेसा पाण्डेय पैथालॉजी सेंटर पर छापामारी की बड़ी कार्रवाई किया गया वही जानकारी के बाद क्षेत्र के कई पैथालॉजी सेंटर संचालक मौके से फरार हो गये
एसडीएम चकिया दिव्या झाँ व डिप्टी सीएमओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ जिला संयुक्त अस्पताल के समीप एक पैथालॉजी सेंटर की जांच के लिए पहुँची थी,वही पूर्व में उक्त केंद्र का संचालक जाँच होने की भनक लगते पहले ही केंद्र में तालाजड़कर फरार हो जाता था, वही आज एसडीएम उक्त पैथालॉजी के लोकेशन बारे पूछताछ कर रही थी तभी उन्हें उक्त रेवेशा पाण्डेय पैथलोजी सेंटर के बारे में जानकारी मिली
जिसके बाद वहाँ टीम के पहुँचने पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद आज एसडीएम द्वारा उक्त पैथलोजी सेंटर को सीज कर दिया गया।