लव स्टोरी का हुआ समापन देखे दिल दहला देने वालीं घटना
बिहार के गया शहर में रात के अँधेरे में गर्लफ्रेंड से मुलाक़ात को उसके रूम में आए प्रेमी 20 वर्ष के गौरव कुमार को लड़की के परिजनों ने प्रेमालाप करते पकड़ लिया। गांव के लोग इकठ्ठा हुए। उसे रस्सी से जकड़ दिया गया।
कई दर्जन लोगो ने गौरव को लोहे क़ी रॉड और लाठी से इतना पीटा क़ी उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लड़की के चचेरे भाई पंकज कुमार व पिता अशोक राम को हत्या क़ी धाराओं में अरेस्ट किया है। मौक़े से रस्सी, डंडे, लोहे क़ी रॉड व 2 कं?म भी मिले है।