डूब कर मर गया असम गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त भागकर तालाब में कूदा
Assam के नागांव जिले (Nagoan) में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है. आज सुबह 4 बजे पुलिस आरोपी तफजुल इस्लाम को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी. तभी आरोपी ने तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी तालाब में ही डूब गया. 2 घंटे तक चले गहन बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है
#Assam #RapeAccused #AssamPolice #Crime