रिपोर्ट विकास तिवारी
कमेरा प्रत्याशी ने तेज किया जन संपर्क – लोगों से मांगा अपना समर्थन
मिर्जापुर
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ तूफानी दौरा कर स्थानीय लोगों से अपना समर्थन मांगा।लालगंज के बेलाही,कलवारी खुर्द,भेड़ा,चरखी, ब्लाक पटेहरा कला के कमलापुर चौराहा,सिरसी, पथरहिया,नरायनपुर ब्लाक के भरेहठा,कछवा बाजार, जमालपुर सहित दर्जनों गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क के दौरान सांसद प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव मिर्जापुर के मतदाताओं के सम्मान व उनके अधिकारों की लड़ाई है।आप अपने मताधिकारों का प्रयोग कर अपने जिले के प्रत्याशी कमेरावादी को एक मौका दे। जन संपर्क में निकले अन्य कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर अपना दल (कमेरावादी) के विचारों को मतदाताओं के बीच रखा।अपना दल (कमेरावादी) जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर पटेल, प्रो० राम प्यारे कुशवाहा, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,संदीप भारतीय, मु. आरिफ, मो. इकबाल, सत्यनारायण भारतीय, ओमनाथ गुप्ता,नवीन गौड़, लालमन मौर्य,अनिल सिंह,संतोष पाण्डेय,संजय कन्नौजिया, रजनीश तिवारी, प्रदीप,अनिल, कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,आलोक, आलोक पटेल,रामासरे यादव सहित पदाधिकारी सामिल रहे।