*रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा 5000 थैले बांटने का लक्ष्य पूर्ण: जिलाधिकारी एवम पालिकाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर मुहीम को आगे बढ़ाने की अपील*।
रिपोर्ट विकास तिवारी
नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा नगर के पथ विक्रेताओं एवम उपभोक्ताओं के मध्य बीते सप्ताह स्थानीय बाजारों में भ्रमण करके 5000 कपड़े के थैले वितरीत किए एवम लोगों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की।
लक्ष्य पूर्ण होने के उपरांत जिलाधिकारी एवम पालिकाध्यक्ष को बांटे गए थैले का म्यूमेंटो बनवा कर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया