एक जून को बूथ पर पहुंचकर करे मतदान, बच्चे अपने अभिभावको को मतदान हेतु करे प्रेरित -जिला निर्वाचन अधिकारी
रिपोर्ट विकास तिवारी
ताईक्वांडो खेल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने विजयी प्रतिभागियो को मेडल देकर किया सम्मानित
मीरजापुर, 17 मई, 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदाताओ को मतदान करने हेतु जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की देखरेख में तरह-तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। उक्त के क्रम में आज राजकीय इण्टर कालेज (जी0आई0सी0) महुवरिया में प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की देखरेख में जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा ताईक्वांडो के छात्रो/खिलाड़ियो के द्वारा ताईक्वांडो प्रतियोगिता कराकर लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु अपील की गयी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों/छात्रो को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित खिलाड़ियो/बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जो यंहा उपस्थित 18 वर्ष आयु के बच्चे है और वे मतदाता भी है वे स्वंय आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने आस पास के लोगो को भी मतदान हेतु बूथ पर जाने के लिये अवश्य जागरूक करें। इसी प्रकार जो छात्र/खिलाड़ी अभी मतदाता नही बन सके हैं वे आगामी एक जून को अपने अभिभावक/माता पिता को बूथ पर अवश्य भेजे ताकि जनपद में शत प्रतिशत मतदाता मतदान कर सकें और मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होने कहा कि एक-एक मत लोकतंत्र को मतबूत कर सकता हैं, मतदान एक पुनीत कार्य के साथ ही हमारा अधिकार भी है इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी स्वीप ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के भविष्य व विकास के लिये एक-एक मतदान महत्वपूर्ण हैं अतएव एक जून को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे तथा अपने अभिभावक आस पास मोहल्ले के लोगो को बूथ पर जाकर मतदान देने हेतु अवश्य प्रेरित करे इसी उद्देश्य से जनपद में विविध प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है एक जून को सभी लोग सबसे पहले अपने घरो से निकलकर मतदान करे फिर कोई कार्य करे ताकि प्रदेश में जनपद मीरजापुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जनपद का नाम गौरवान्वित किया जा सकें। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत व अभिनन्दन किया तथा वेटलिफटिंग खिलाड़ी निधि पटेल व जिलाधिकारी व प्राचार्य जी0आई0सी0 राजकुमार पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी को बैच लगाकर स्वागत किया। ताईक्वांडो प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा
भार वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान भार वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान
18-22 अग्रिम द्विवेदी रूद्ध कुमार 22-26 अर्थव उपाध्याय प्रभांशु कुशवाहा
26-30 सौरभ यादव निलय दूबे 30-34 आदित्यपाल एस0 चैरसिया
34-39 कृष्णा सोनकर शुभम यादव 39-45 ऋषभ यादव एस0 पाण्डेय
45-50 देवांश सोनभकर भानु बिन्द 50-56 मृत्युंजय शुभम यादव