रिपोर्ट विकास तिवारी
केयर एंड क्योर फाउंडेशन की ओर से को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शुगर बीपी हीमोग्लोबिन की जांच एवं निशुल्क चिकित्सकीय के परामर्श डॉक्टर राहुल सिंह जी द्वारा एवं आहार परामर्श डाइटिशियन ज्योति सिंह जी द्वारा दिया गया एवं निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया जिसमें आयरन कैल्शियम शुगर की दवाएं बीपी की दवाएं आदि सम्मिलित थी
यह आयोजन “सेलिब्रेटिंग गर्ल्स चाइल्ड” के उपलक्ष में किया गया क्योंकि फाउंडेशन के संरक्षक श्रीमान केपी सिंह एवं श्रीमती कुसुम लता के यहां पौत्री का आगमन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को हुआ है।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की को-ऑर्डिनेटर स्वती मिश्रा सचिव राहुल अग्रहरि तथा अन्य सदस्य सीमा देवी स्मृति भावना रंजीत पाल निर्मला साहू एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस सेवा का लाभ लगभग 50 से अधिक मरीजों को मिला।